कार और बाइक की भीषण टक्कर,,6 लोगों की मौत,,इस जनपद में हुआ दर्दनाक हादसा

Shahjahanpur news today । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद से एक बहुत ही दुखद खबर मीडिया के प्रकाश में आई है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहजहांपुर जनपद में हुई कर और बाइक की टक्कर में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक अपनी मौसी की लड़की की शादी से वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में यह दर्दनाक घटना हुई। घटना मदनापुर थाना क्षेत्र के बरखेड़ा जयपाल के समीप हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत नजरपुर मोहल्ला के रहने वाले रवि आकाश दिनेश अभिषेक कांट थाना क्षेत्र में हुए शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि अभी एक ही बाइक पर सवार चारों लोग मदनपुर क्षेत्र में पहुंचे थे तभी उनकी बाइक सामने आ रही कर से टकरा गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार और बाइक में हुई है टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक सवार सभी लोग उछलकर काफी दूर जाकर गिरे और कुछ देर बाद ही बाइक में आग लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने रवि आकाश दिनेश अभिषेक को मृत घोषित कर दिया जबकि कार में सवार सुधीर और सोनू की भी मौत हो गई।

बचपन के दोस्त थे चारों

बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे रवि दिनेश आकाश और अभिषेक बचपन के दोस्त थे और अधिकांश समय चारों साथ रहते थे और अब एक साथ चारों की मौत की खबर से परिजन के अलावा गांव वालों का भी रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Comment