फाग गाकर लौट रहे लोकगायको की बाइक में कार ने मारी टक्कर,, घायल,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में फाग गाकर लौट रहे लोकगायकों की टीम के सदस्यों की बाइक में कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
होली के बाद नगर के उरई रोड स्थित बंबा के पास फाग गायन का आयोजन था। फाग गायन में लोक गायकों की टीम बंबा के आयोजित समारोह स्थल पर पहुंची थी। सुबह से ही आयोजित हुआ फाग गायन का कार्यक्रम दोपहर तक चला। अपरान्ह करीब ढाई बजे लोक गायकों की टीम अपने अपने वाहनों से वापस नगर में लौट रही थी। तभी बंबा से आगे कुछ दूर चलते ही लोक गायकों की एक बाइक में उरई की ओर से आ रही कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगते ही उस पर सवार बहादुर सिंह (55), लाखन सिंह (70), वीरेंद्र कुमार (50) निवासीगण मोहल्ला चुर्खीबाल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से निकल रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। साथ ही घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

Leave a Comment