गाय को बचाने के चक्कर में खंदक में पलटी कार,,टला बड़ा हादसा

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में शुक्रवार को बंगरा मार्ग पर छहपुला के पास गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर खंदक में जाकर पलट गई। कार में सवार दंपति समेत पांच लोगों को मामूली चोटें आई और बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्रेन से कार को बाहर निकलवाया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी पवन कुमार दुबे (36) अपनी पत्नी बच्चों के साथ अपनी होंडा सिटी कार से शादी की खरीदारी करने के लिए जालौन आ रहे थे। जैसे ही वह गांव से निकल कर छहपुला के पास पहुंचे। इसी दौरान सड़क पर अचानक से अन्ना जानवर आ गया। जानवर को बचाने के चक्कर में कार चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में जाकर पलट गई। जैसे ही कार खंदक में गई वैसे ही परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई।

जानकारी मिलते ही प्रधान प्रतिनिधि आशू तिवारी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गए और राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकलवाया। घटना में कार सवारों को मामूली चोटें आई थी। जिन्हें सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं, क्रेन की मदद से कार को भी बाहर निकाल लिया गया।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment