युवक को बाइक से टक्कर मारने वाले के खिलाफ मामला दर्ज, ये है आरोप

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में ग्यारह दिन पूर्व तेज रफ्तार बाईक चालक ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी थी बाइक की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने बाईक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला तोपखाना निवासी सुलेमान शाह ने पुलिस को बताया कि बीती 14 मई को शाम करीब चार बजे उनका बेटा आकाश शाह नहर कोठी के पास स्थित फर्नीचर की दुकान से काम करके लौट रहा था। जब वह बंबा के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार बाईक के चालक ने बेकाबू होकर उनके बेटे को जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने के कारण बेटा डिवाइडर से टकरा गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने यूपी 112 के माध्यम से एंबुलेंस को बुलाकर उसे सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां उसका इलाज चल रहा है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment