ATM में हुई चोरी का मामला : एटीएम कंपनी के तीन कमर्चारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Case of theft in ATM: Case registered against three employees of ATM company

एटीएम से नकदी चोरी मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

  • जांच में आया सामने एटीएम तोड़ा नहीं खोला गया

(ब्यूरो रिपोर्ट )

Kalpi / jalaun news today। जालौन जनपद के कालपी में हुई एटीएम से नगदी चोरी की घटना में पुलिस को इस कम्पनी से जुडे़ लोगों पर ही शक है जिसके चलते उन्होंने एटीएम संचालित करने वाली कम्पनी के प्रबंधन सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हमारे स्थानीय सहयोगियों से मिली जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला सदर बाजार निवासी धर्मेंद्र प्रनामी मुहल्ला राजघाट में टाटा इन्डीकेट नामक कम्पनी का एटीएम संचालित करते हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार देरशाम वह एटीएम में कैश रखने गए तो पता चला कि उसमें कैश ही नहीं है जबकि उसने उसमें 2 लाख रुपये रखे थे। शक होने पर उसने वहां पर लगे सीसीटीवी को देखा तो हकीकत सामने आ गयी जिसमें एक युवक एटीएम का ताला खोलकर रुपये बैग में भरकर ले जाता दिखा है। एटीएम संचालक ने रात में ही मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी। शुक्रवार को संचालक ने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी। शिकायत मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने जांच की तो कयी तथ्य उभर कर आये हैं। पुलिस ने संचालक की तहरीर पर एटीएम संचालित करने वाली कम्पनी के प्रबंधक, टेक्नीशियन तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एटीएम से कैश चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी कामता प्रसाद की माने तो इस कार्य में कम्पनी का ही कोई कारिन्दा शामिल हैं क्योंकि एटीएम तोड़ा नहीं बल्कि खोला गया है जो बगैर पासवर्ड और चाबी के संभव नही है। उनके मुताबिक इसी बिन्दु पर जांच चल रही है जिसमें एटीएम प्रबंधन के साथ संचालक भी शामिल हैं क्योकि जांच के दौरान पुलिस को कयी अहम जानकारियां भी मिली है जिससे शक की सुई इस ओर भी घूम रही है और सब कुछ ठीक रहा तो इस मामले की हकीकत जल्दी ही सामने होगी।

सूत्र की तलाश में पुलिस खंगाल रही क्षेत्र के कैमरे

कालपी। एटीएम से कैश चोरी में एक युवक ही शामिल नहीं था बल्कि उसका और भी साथी भी आसपास ही मौजूद रहे होंगे जिसकी तस्वीर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अब उस स्थान से निकलने वाली सभी गलियों के कैमरे खंगाल रही है।

Leave a Comment