Delhi news today । आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी को केंद्रीय चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए एक सहयोगी के माध्यम से जॉइन करने का ऑफर दिया था। इस आरोप के बाद काफी हंगामा भी हुआ था । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग को भारतीय जनता पार्टी ने आतिशी के इस आरोप को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने दिल्ली की मंत्री आतिशी को नोटिस जारी किया है। उन्हें अपना पक्ष सोमवार को दोपहर 12:00 तक रखने के लिए जवाब मांगा गया है।
Contact for Advertisement : 9415795867
