Jalaun news today ।जालौन नगर की थोक फल व सब्जी मंडी में किसी व्यक्ति ने कूड़े के ढेर में जलती हुई बीड़ी सिगरेट फेंक दी। जिससे कूड़े के ढेर में आग लग गई। मौके पर मौजूद व्यापारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। बागवान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष ने एसडीएम को मांगपत्र देकर की है।
बागवान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राईन ने एसडीएम अतुल कुमार को मांगपत्र देकर बताया कि थोक फल व सब्जी मंडी में साफ सफाई व कूड़ा उठाने की व्यवस्था ठेकेदार द्वारा की जाती है। ठेकेदार नियमित कूड़ा नहीं उठाते हैं। जिसके चलते मंडी में कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। गर्मी के मौसम के चलते आगजनी घटनाएं होती हैं। शुक्रवार को किसी व्यक्ति ने बीडी सिगरेट पीकर उसे कूड़े के ढेर पर फेक दिया। जिसके चलते कूड़े के ढेर में आग लग गई। वहां मौजूद व्यापारियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यदि कूड़े के नियमित सफाई होती रहे तो इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सकती है। उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि थोक फल व सब्जी मंडी में नियमित कूड़े के ढेर को उठाने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया जाए साथ ही दोपहर व शाम को मंडी खाली रहती है। ऐसे में वहां पिकेट ड्यूटी की व्यवस्था की जाए। ताकि अराजक तत्व मंडी में न घुस सकें।
