Gonda News today । उत्तर प्रदेश के के गोंडा जनपद में आज एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चंडीगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की बोगियां आज पटरी से उतर गई । इस घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हो गए हैं । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी और यह गोंडा जनपद में हादसे का शिकार हो गई ।
सूचना पाकर मौके पर राहत बचाव दल जी जान से जुटा हुआ है ताकि लोगों को बचाया जा सके इस संबंध में रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि लोग अपने सफर कर रहे लोगों से बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। वहीँ रेलवे ने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है और मामूली घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का एलान किया गया है। साथ ही इस हादसे की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी का किया गया है।
यहां हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन आज दोपहर गोंडा जनपद के झिलाही रेलवे स्टेशन के आगे दुर्घटना का शिकार हो गई । बताया जा रहा है कि इस घटना में एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगियां के पांच डब्बे पटरी से उतरकर पलट गए जिससे यात्रियों में हड़कंप और चीकह पुकार मच गई। किसी के पैर कट गए तो कोई पलटे डिब्बे में बुरी तरह फंस गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई तो 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं । इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज कुमार ने बताया कि लोको पायलट ने एक्सीडेंट के पहले धमाके की आवाज सुनी थी और इसके बाद ही यह घटना हो गई।
Cpro ने दी जानकारी
गोंडा जनपद में हुई इस दर्दनाक हादसे के संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है मेडिकल बैन पहुंच गई है डॉक्टर मेडिकल इक्विपमेंट सभी साइट पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है जबकि 6 लोग घायल हुए हैं राहत बचाव कार्य जारी है जो यात्री फंसे हुए हैं उनको बाहर निकलकर बसों का इंतजाम किया जा रहा है उन्हें गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था की जा रही है । उन्होंने अपील की की शांति बनाए रखें रहाटकर जारी है जो यात्री ट्रेन में है उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा।