
चंद्रशेखर आजाद मेमोरियल बुंदेलखंड बास्केटबॉल लीग: दतिया ने झांसी को हराकर जीता फाइनल,,देखिये पूरी खबर
Subscribed on YouTube : वीर बुंदेलखंड
Jhansi news today । झांसी के चंद्रशेखर आजाद मेमोरियल बुंदेलखंड बास्केटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला दतिया और झांसी जनपद के बीच खेला गया, जिसमें दतिया ने 40 अंकों के साथ जीत दर्ज की। दतिया की ओर से आलिम ने सर्वाधिक 10 अंक अर्जित किए, जबकि झांसी की टीम से अजय राजपुर ने 14 अंक बनाए।
फाइनल मैच का शुभारंभ प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण आंदोलन के नेता राजा बुंदेला ने किया। इस अवसर पर किसान नेता प्रताप सिंह बुंदेला भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
राजा बुंदेला ने अपने संबोधन में कहा, “चंद्रशेखर आजाद हमारे देश के सच्चे नायक थे। उनकी स्मृति में आयोजित यह बास्केटबॉल टूर्नामेंट उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।”
आयोजन समिति के चेयरमैन कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और चंद्रशेखर आजाद के बलिदान को याद किया। स्कूल के निदेशक अजय कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्कूल की प्रिंसिपल शैलजा सिंह, वॉयस प्रिंसिपल सैंड्रा सैमुअल, कीर्ति पटेरिया, वंदना कुशवाहा, करुणा यादव, ज्ञान दुबे और अंजली पटेरिया ने कार्यक्रम में सहयोग दिया। निर्णायक मंडल में मो. नईम मंसूरी, दीप्ति रजक, मयंक कुशवाहा, आयुष तिवारी और प्रतीक दीक्षित शामिल रहे।

फाइनल मुकाबले के दौरान जीआईसी झांसी के प्रिंसिपल अनिल यादव, कैलाश तिवारी, शैलेश कुमार, कौशलेंद्र दुबे, सोनू चौहान, शीतल कुमार, रुद्र प्रताप सिंह, राजकुमार विश्वकर्मा, जितेंद्र नामदेव, चित्रा प्रजापति, शरद मिश्रा, शीतल वर्मा, छाया शुक्ला, जाह्नवी साहू और निशा रावत सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
स्कूल के बच्चों ने पीटी परेड प्रस्तुत की, जबकि शारदा, अक्षरा और जाह्नवी ने शानदार नृत्य प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
