(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन नगर में शनिवार को नगर में संचालित प्राइवेट स्कूल कालेजों में होली खेली गई। छात्र, छात्राओं के स्कूलों कालेज के अध्यापकों ने भी रंग व गुलाल के साथ होली खेली तथा होली की शुभकामनाएं दी। वहीं श्रीमती पूर्णा देवी इंटर कालेज में बच्चों ने राधा कृष्ण रूप बनाकर कार्यक्रम आयोजित कर गुलाल से होली खेली।
रविवार को होलिका दहन होना है। स्कूल कालेजों की शनिवार से होली का अवकाश हो रहा है। त्योहार से पूर्व शनिवार को श्रीमती पूर्णा देवी इंटर कालेज में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने होली नृत्य, बृज की होली प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। स्कूल के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पुरवार ने बच्चों से होली के त्योहार पर प्राकृतिक रंगों व गुलाल का प्रयोग करने और घर के पुरूषों से शराब का इस्तेमाल न करने के प्रेरित करने की लिए कहा। एसबीडीएम इंटर कॉलेज में बच्चों को प्रधानाचार्य जाविद सिद्दीकी ने बच्चों से रंगों का प्रयोग करते समय सावधानी बरतने एवं आंखों व त्वचा का रंगों से बचाव रखने के लिए कहा। इसके साथ एसबीडीएम इंटर कॉलेज, एनएसटी स्कूल, आनंदीबाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी इंटर कालेज, एमएलबी इंटर कालेज, एमएल कांवेंट स्कूल, डीडी मैमोरियल स्कूल, कन्हैयालाल अग्रवाल मैमोरियल स्कूल, आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज आदि में छात्र छात्राओं में रंगों के त्योहार को लेकर खासा उत्साह दिखा। होली खेलने के लिए स्कूल की ओर से अबीर और गुलाल की व्यवस्था की गई थी। इसके बाद भी बच्चे घरों से रंग व अबीर लेकर पहुंचे थे। बच्चों ने स्कूलों में जमकर होली खेली तथा आपस में होली की शुभकामनाएं दी और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर की।
