CM Pushkar Singh Dhami ने किया प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित,, सम्बोधन में कही यह बात

Uttrakhand News Today। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ( Pushkar Singh Dhami) ने रविवार को दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर CM Dhami ने सभी होनहार छात्रों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पण भाव से कार्य कर रही है।


मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून में आज विद्या भारती द्वारा उन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिन्होंने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर नाम रोशन किया है । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को CM धामी ने सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया।

संबोधन में कही यह बात

इस अवसर पर अपने संबोधन में CM धामी ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक आधुनिक व्यावहारिक बनाने के लिए कई स्तर पर नीतिगत निर्णय हम ले रहे हैं।

सीएम धामी ने कहा कि छात्रवृत्ति के साथ साथ निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा कर हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो और वह अपने सपनों को साकार कर सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन के तहत यह पहली बार हमने इस तरीके का एक प्रावधान किया है कि मुख्यमंत्री प्रोत्साहन मेधावी छात्र योजना के तहत छात्रवृत्ति दिए जाने का हमने प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमने यह भी निर्णय लिया है कि प्रदेश के प्रत्येक विकास खंड में हाई स्कूल और इंटर के जो टॉपर हैं उनको भारत भृमण भी कराया जाएगा।

Leave a Comment