सीएम योगी ने अर्पित की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धांजलि,, कही ये बात

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर राजधानी लखनऊ के लोक भवन में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर योगी मंत्रिमंडल के दोनों डिप्टी सीएम समेत अन्य मंत्री गण व विधायक भी मौजूद रहे ।

सीएम योगी ने कहीं यह बात

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में देश के सामने जो मानक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने रखे थे चाहे वह गरीब कल्याण के हो शासन प्रशासन की व्यवस्था की सुचिता व पारदर्शिता की हो या भारत को दुनिया की एक बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने के रूप में हो भारत को परमाणु संपन्न बनाने व भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास के लिए इस प्रकार की कार्य योजना बननी चाहिए 6 वर्ष के अपने यशस्वी कार्यकाल के दौरान श्री अटल जी ने उन मांगों को देश के सामने प्रभावी ढंग से रख कर के भारत के 100 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने का कार्य किया था।

सीएम योगी ने कहा कि हर व्यक्ति जानता है कि राजनीति में मूल्यों और आदर्शों को ध्यान में रखते हुए परस्पर समन्वय और संवाद की राजनीति को प्राथमिकता देते हुए अस्थिरता की दौर से गुजर रही भारत की राजनीति को स्थिरता में बदलने का कार्य प्रधानमंत्री के रूप में श्री अटल जी ने देश को दिया था और आज वही स्थिरता प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत को दुनिया के सामने एक बड़ी ताकत के रूप में उभर रहा है

Subscribe on YouTube : up news sirf sach

Leave a Comment