सीएम योगी ने ऋषिकेश एम्स में भर्ती माँ का जाना हाल,,रुद्रप्रयाग हादसे में घायल हुये लोगों के स्वास्थ्य का लिया हाल,

Uttrakhand news today । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तराखंड पहुंचकर ऋषिकेश एम्स में भर्ती रूद्रप्रयाग हादसे के घायलों से मुलाकात की और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

वहीं एम्स में एडमिट अपनी मां सावित्री देवी से भी मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। एम्स-ऋषिकेश के सूत्रों के अनुसार उन्हें अस्पताल में आंख के उपचार के लिए भर्ती किया गया था। योगी आदित्यनाथ अपनी मां से दो साल बाद मिले। इससे पहले सीएम योगी 2022 में अपने पैतृक गांव गए थे, तब उन्होंने मां के पांव छूकर आशीर्वाद भी लिया था।

माँ का हाल जानते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले अपनी मां से मिलकर उनका हाल जाना और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने रुद्रप्रयाग हादसे में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। सीएम योगी आदित्यनाथ मास्क लगाकर मां के सामने बैठे थे।

फिर मां के कुछ कहने पर उन्होंने चेहरे से मास्क हटा दिया। योगी ने अपने फेसबुक और एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें मां कैप्शन के साथ फोटो साझा की है।

X पर की पोस्ट

Leave a Comment