कमिश्नर रोशन जैकब ने लिया लखनऊ के इन चौराहों पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा,,जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश

Lucknow news today। लखनऊ मंडल की कमिश्नर रोशन जैकब सोमवार की शाम लखनऊ के चौराहों पर चल रहे सौंदर्य करण के कामों का जायजा लेने के लिए तेलीबाग और उतरेठिया चौराहा पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया ।कमिश्नर जैकब ने नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के द्वारा कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश जारी किए । इस अवसर पर लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


बता दें आपको लखनऊ के कई चौराहों पर सौंदर्य करण का कार्य पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के द्वारा कराए जा रहे हैं । इन कार्यों का जायजा लेने के लिए आज लखनऊ मंडल की कमिश्नर रोशन जैकब तेलीबाग और उतरेठिया चौराहे पर पहुंची जहां पर उन्होंने सौंदर्य करण के कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । उन्होंने चौराहे पर लगे अवैध होर्डिंग्स LED व बैनर को हटाने के निर्देश दिये।  इस अवसर पर उनके साथ लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समिति अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment