गौशाला में अनियमितताओं का कमिश्नर ने लिया संज्ञान,, जांच के लिए पहुंची टीम,,

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के सहाव गोशाला में अनियमितताओं की शिकायत का कमिश्नर ने संज्ञान लिया। कमिश्नर के निर्देश पर अपर निदेशक पशुपालन विभाग ने गोशाला में जांच के लिए पहुंचे। जहां गोशाला में सही भूसे के साथ ही सड़ा हुआ भूसा भी मिला। बारिश में गोशाला में कीचड़ होने पर उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाई।
सहाव गोशाला में अनियमितताएं चरम पर हैं। गोशाला में गायों को सड़ा हुआ भूसा खिलाया जा रहा था। बारिश में गोशाला में कीचड़ में ही पशु रह रहे हैं। जिसके चलते वह बीमार हो रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीण प्रशांत कुमार आदि ने इसकी शिकायत की थी। शिकायत का संज्ञान लेकर कमिश्नर अपर निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. राजीव सक्सेना को गोशाला में जांच के निर्देश दिए थे। शनिवार की सुबह जब अपर निदेशक जांच के लिए पहुंचे तो गोशाला में काफी अनियमितताएं मिली। गोशाला में भूसाघर नहीं बना था। गोशाला में दो तरह का भूसा कुछ सड़ा हुआ और कुछ सही मिला। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत के बाद गोशाला में सही भूसा मंगवाकर रख दिया गया था। गोशाला में अंदर की हालत भी बेहद खराब थी। कीचड़ और गंदगी के चलते गोशाला के अंदर पहुंचना मुश्किल था। जिसके चलते वह अन्य व्यवस्थाओं को नहीं देख सके। गोवंश कीचड़ में ही खड़े हुए नजर आए। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव को कई बार व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के लिए शिकायत कर चुके हैं लेकिन वह कोई सुनवाई नहीं करते हैं। गंदगी और कीचड़ के चलते गोवंश की गिनती भी नहीं की जा सकी।

इन व्यवस्थाओं को देखते हुए अपर निदेशक ने कर्मचारियों को कडी फटकार लगाई। साथ ही निर्देश दिए कि गोशाला की व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जाए। सड़ा हुआ भूसा बाहर फिकवा दिया जाए। गोशाला में कीचड़ की सफाई कराने के साथ ही नियमित सफाई एवं उनके स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की जाए। इससे पूर्व शुक्रवार की रात मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह की देखरेख में उपमुख्य मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रविंद्र राजपूत ने गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण किया था। बीडीओ प्रशांत कुमार ने भी व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए थे।

अपर निदेशक ने कही यह बात

अपर निदेशक ने बताया कि गोशाला का निरीक्षण किया गया है। मौके पर जो स्थिति पाई गई है उसके बारे में जांच आख्या कमिश्नर को भेजी जाएगी। इसके अलावा कर्मचारियों को व्यवस्थाएं सुधारने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment