Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

थाना समाधान दिवस में सुनी गई फरियादियों की फरियाद,,

Jalaun news today । लोकसभा चुनाव संपन्न होने और आचार संहिता हटने के बाद जन शिकायतों के निस्तारण के लिए आयोजित होने वाला थाना समाधान दिवस शनिवार से शुरू हो गया है। चुनाव बाद आयोजित हुए थाना समाधान दिवस में मात्र चार फरियादियों ने शिकायत दर्ज कराई।
मार्च माह में लोकसभा चुनावों की घोषणा हुई थी। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही जन शिकायतों के निस्तारण के लिए आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस व संपूर्ण समाधान दिवस पर रोक लग गई थी। लोकसभा चुनाव संपन्न होने और चुनाव आचार संहिता हटने के बाद शनिवार को पहले थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अधिक गर्मी के चलते थाना समाधान दिवस में मात्र चार फरियादी ही राजस्व से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए कोतवाली पहुंचे। लेकिन मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। सभी शिकायतों को संबंधित लेखपालों को सौंपकर तीन दिन में आख्या देने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर कोतवाल विमलेश कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, एसएसआई शीलवंत सिंह, चौकी प्रभारी दामोदर सिंह, सदर लेखपाल वैभव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment