गुरु मनीष शर्मा के निर्देशन में 15 दिवसीय कार्यशाला में बच्चों ने सीखे संगीत नृत्य कत्थक के गुर
Mirzapur news today । मीरजापुर जनपद में महेश्वर साधना ललित कला प्रशिक्षण केंद्र के तत्वाधान में कथक नृत्य कार्यशाला जो 17 मई 2024 से 6 जून 2024 तक आयोजित की गई थी। कार्यशाला में मिर्जापुर जनपद के बच्चे जो कथक नृत्य संगीत, वादन/ गायन कार्यशाला में जिन्होंने गुर सीखा और अच्छे से प्रदर्शन किया। शिक्षण के पश्चात प्रमाण पत्र देने के लिए एक कार्यशाला समाप्ति के अवसर पर संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
उक्त कार्यशाला के संरक्षक स्वर्गीय महेश्वर पति त्रिपाठी कथक गुरु के सुपुत्र दिनेश्वरपति त्रिपाठी अध्यक्ष, एवं ओम प्रकाश मिश्रा व सचिव विंध्यवासिनी केसरवानी ने इस समूचे कार्यशाला का आयोजन किया। तथा प्रशिक्षक के रूप में मनीष शर्मा जो स्वर्गीय महेश्वर प्रीति त्रिपाठी जी के बहुत ही अच्छी शिष्य से उनकी तुलना होती है, उन्होंने संपूर्ण कार्यशाला में बच्चों को संगीत ,नृत्य गायन, कथक के गुर सिखाएं । उक्त कार्यक्रम के अवसर पर अतिथियों में पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव, दिनेश्वरपति त्रिपाठी, संगीत गुरु भगवती प्रसाद केसरवानी , मधु गुप्ता, प्लेवे स्कूल की डायरेक्टर जय श्री जैन, गणेश अवस्थी, पर्यटन अधिकारी राजेश भारती, तथा हारमोनियम व तबले पर संगत संगीत गुरु पंडित गिरजा शंकर सविता व साथी संगत में रतनलाल ने कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया। बतौर मुख्यातिथि योगानंद गिरी महाराज उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ढेर सारे नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने कला के हुनर दिखाएं। सभी अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।