Uttrakhand news today। लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के दूसरे ही दिन कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल उत्तराखंड कांग्रेस के नेता राजेंद्र भंडारी ने रविवार को हाथ का साथ छोड़ते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष ली गई भाजपा की सदस्यता के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।
मीडिया से कही यह बात

दिल्ली में आयोजित हुए इस सदस्यता ग्रहण समारोह के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए राजेंद्र भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में उन्होंने आस्था व्यक्त की है वह देश को आगे ले जाने का काम कर रहे हम उनके पद चिन्हों पर चलने का काम करेंगे और निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जीता कर लायेंगे ।कांग्रेस पार्टी के संबंध में उन्होंने कहा कि मैंने आज कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है और बीजेपी के नेतृत्व में उन्हें पूरा विश्वास है।