Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के कुछ बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं को होती है परेशानी,, यह बताई बजह,,

Jalaun news today । जालौन नगर में संचालित कुछ बैंकों में उपभोक्ताओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है। बैंक में शौचालय न होने के कारण बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं को दिक्कत हो रही है।
भारत सरकार स्वच्छता मिशन चला रही है। वहीं भारत सरकार के उपक्रमों बैंक सरकार की मंशा को बट्टा लगा रही है। नगर में संचालित इंडियन बैंक मुख्य शाखा बस स्टैंड, पंजाब नेशनल बैंक आदि बैंकों में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शौचालय तक नहीं है। बैंक में शौचालय न होने के कारण नगर व ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले उपभोक्ताओं, खासकर महिलाओं को बहुत दिक्कत होती है। रुपये निकासी समेत विभिन्न कामों में समय लगने के कारण उपभोक्ताओं को शौचालय की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में शौचालय न होने के कारण उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता है और बैंक से बाहर जाना पड़ता है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा स्थानीय बैंकों की शाखाओं में शौचालय न होने की समस्या से उपजिलाधिकारी को भी अवगत कराया है और बैंक की प्रधान शाखा को पत्र भेजकर जनहित में बैंक की स्थानीय शाखाओं में शौचालय की व्यवस्था कराने की मांग की है।

Leave a Comment