Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राजमार्ग बनने के कुछ समय बाद ही आने लगी दरारें,, लोगों ने की ये मांग

Jalaun news today । उरई जालौन राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के कुछ समय वर्ष बाद ही दरारें पड़ गयी है। सीसी मार्ग पर लम्बी लम्बी दरारें पड़ने के कारण राहगीर परेशान हैं। दरारों के बीच चलने में दो पहिया वाहन चालकों को दिक्कत हो रही है। वाहनों ने सड़क की मरम्मत नए सिरे से कराने की मांग डीएम से की है।
जनपद मुख्यालय से जोड़ने वाले उरई जालौन राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण लगभग छह वर्ष पूर्व हुआ था। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के देखरेख में मार्ग का निर्माण कराया गया। निर्माण के दौरान मानकों की अनदेखी की गयी। मानकों की अनदेखी के चलते सड़क में निर्माण के कुछ समय बाद ही दरारें पड़ने लगी थीं। समय के समय यह दरारे और लम्बी व चौड़ी हो गई हैं। सड़क मार्ग में जगह जगह पड़ी लम्बी लम्बी दरारें राहगीरों के लिए परेशानी की सबब बनी हुई है। सबसे ज्यादा परेशानी 2 पहिया वाहन चालकों को हो रही है। दरारों में पहिया फंसने से दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है। पिछले वर्ष दरारें भरने के नाम डामर डाला गया था। वह भी गर्मी पिघल गया है जिससे दरारें फिर उभर आईं हैं। नगर के अनुराग, विनोद, जमील आदि ने मांग की है कि सड़क का जो हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है उसे उखड़वाकर नई सड़क डलवाई जाए। ताकि किसी भी तरह के हादसे की आशंका न रहे।

Leave a Comment