
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब सीआरपीएफ बटालियन में एक जवान ने खुद को गोली मार ली आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक जवान बिहार राज्य का रहने वाला था।
पुलिस ने जारी किया बयान
पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि 93वीं बटालियन सीआरपीएफ में संतरी ड्यूटी पर तैनात एक जवान उपेन्द्र कुमार सिंह पुत्र पारसनाथ निवासी- लखपुरवा रसूलपुर जनपद छपरा, बिहार ने अपने सर्विस राइफल से खुद को को गोली मार ली, जिसे तुरंत सीआरपीएफ द्वारा इलाज के लिए लोक बन्धु हॉस्पिटल ले जाया गया यहां से मेडिकल कॉलेज, ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां पर इलाज के दौरान उपेन्द्र कुमार की मृत्यु हो गयी सूचना मिलते ही तत्काल सहायक पुलिस आयुक्त, कैन्ट व थाना प्रभारी आशियाना द्वारा मय पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया फोरेंसिंक टीम को मौके पर बुलाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया थाना चौक पुलिस द्वारा शव का पंचायतानामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
