रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में मुखिया गोविंद सिंह ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय मुखिया गोविंद सिंह की 15वी पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति पर साइकिल दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता श्लोक को 3000 रुपए का पुरस्कार दिया गया।
क्षेत्रीय ग्राम शेखपुर खुर्द में मुखिया गोविंद सिंह ट्रस्ट के तत्वावधान में ईको फ्रेंडली वाहन साइकिल को बढ़ावा देने के लिए दशहरा के मौके पर दो किमी साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के प्रबंधक शिवपाल सिंह ने मुखिया गोविंद सिंह आश्रम से हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। दौड़ प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक लोगों ने भाग लिया। दो किमी दौड़ प्रतियोगिता में श्लोक ने बाजी मारते हुए पहला पुरस्कार अपने नाम किया। उन्हें पुरस्कार वितरण ट्रस्ट के संरक्षक सुरेन्द्रपाल सिंह द्वारा 3000 रुपए की धनराशि दी गई।
उपविजेता मधुराज को 2000 रुपए व तीसरे स्थान पर आए शिवा को 1000 रुपए पुरस्कार में दिए गए। वहीं, सांत्वना पुरस्कार में आराध्या व शिवम चौधरी को 500-500 रुपए की धनराशि प्रदान की गई। इस दौरान शिवपाल सिंह ने कहा कि आज बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए सभी को चाहिए कि छोटी मोटी दूरी के लिए साइकिल का प्रयोग करें। इससे धन की भी बचत होगी और प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। कार्यक्रम में चंद्रपाल सिंह, कुशलपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, अमरपाल सिंह, अभय प्रताप, बृजमोहन, महेन्द्र, महेश दुबे, बालजी सिंह आदि लोगो ने सहयोग किया।