रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बिजली के तार से निकली चिंगारी से खेत में खड़ी पराली में आग लग गई। आग लगने के कारण खेत में खड़ी पराली के साथ पानी लगाने के लिए रखे 55 प्लास्टिक के पाइप व सबमर्सिबल जल गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा निवासी विजय सिंह वर्मा ने अपने चार एकड़ के खेत में गेहूं की फसल बोयी थी। गेहूं की फसल की कटाई के बाद खेत में पराली खड़ी थी। पास में ही उन्होंने दूसरे खेत में मूंग की फसल बोयी थी। उसमें पानी लगाने के लिए उन्होनें सबमर्सिबल के पास ही प्लास्टिक के लगभग 55 पाइपलाइन रखे थे।

खेत में सबमर्सिबल के लिए आई लाइन अथवा बिजली के तार से निकली चिंगारी से पराली में आग लग गई। पराली में आग लगने के कारण पराली जल गई। साथ ही खेत में रखे 55 प्लास्टिक के पाइप के साथ सबमर्सिबल भी जल गई। पीड़ित किसान ने प्रशासन से आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग की है।