रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में किया जनसभा को सम्बोधित, कोबिड वेक्सीन को लेकर कही यह बात

Defense Minister Rajnath Singh addressed a public meeting in Kathua, Jammu and Kashmir, said this regarding Covid vaccine

Jammu & kashmir news ।देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक जनसभा को संबोधित किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भारत में शायद ही कोई ऐसा नागरिक हो जिसे कोबिड की दो या तीन डोज नहीं लगी हो।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ पहुंचे और वहां पर उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं याद दिलाना चाहता हूं आपको कोबिड के संकट की विश्व के अधिकांश देश कोबिड के संकट से प्रभावित थे भारत की हालत तो यह थी कि यहां पर कोबिड के संकट से निजात दिलाने के लिए हमारे पास वैक्सीन नहीं थी ताकि लोगों को टीका लगाए जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों की हौसला अफजाई की और वैज्ञानिकों ने संकल्प लिया और वैज्ञानिकों ने कर दिखाया। और आज में दावे के साथ कह सकता हूं कि भारत में कोई ऐसा नहीं है जिसने कोबिड की वैक्सीन की दो नहीं कम से कम तीन डोज जरूर ली है । उन्होंने कहा कि दुनिया के धर्मान्ध देश में भी मैं जाता हूं वहां के सभी लोगों को कोबिड वैक्सीन की दो डोज तीन डोज नहीं लगी है अगर लगी है तो हमारे देश भारत में लगी है।

Leave a Comment