Losabha elections 2024।आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राजधानी लखनऊ में आयोजित हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह यहां पर यूपी के सभी मतदाताओं से इंडिया गठबंधन को भारी मात्रा में वोट देने के लिए अपील करने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि वह चार बातें रखने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि पहले यह है कि यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी मोदी जी अपने लिए वोट नहीं बल्कि अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं और अगर यह लोग जीत गए तो योगी आदित्यनाथ को दो से तीन महीने के अंदर यहां से बदल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन लोगों की पूरी तैयारी है कि अगर यह लोग जीत गए तो संविधान को बदलकर एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण बदलकर खत्म कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि जो आंकड़े देश भर से आ रहे हैं वह यह दिखा रहे हैं कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही यह बड़ी बात, बीजेपी की जीत के बाद सीएम योगी को हटा देगी भाजपा
Like & subscribe & share & comment
मीडिया को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बड़ी बात यह है कि मोदी जी ने ऐसा नहीं कहा कि वह 75 साल की उम्र में इस्तीफा नहीं देंगे । यह उनका अपना बनाया हुआ नियम है और क्या यह रूल मोदी जी स्वयं पर लागू करेंगे नहीं तो लोग कहेंगे कि यह रूल आडवाणी जी को हटाने के लिए लागू किया गया था । उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को भाजपा की सरकार यहां से हटा देगी इस पर भी आज तक भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है इसलिए कह सकते हैं कि उनका हटाना तय है।