Jalaun news today । बेरोजगार युवक युवतियों की सहूलियत के लिए नगर में रोजगार मेला के आयोजन किए जाने की मांग नगरवासियों ने जिलाधिकारी से की है।
नगर के प्रतीकांत चंसौलिया, अफजाल अहमद, विपुल दीक्षित, महेंद्र शिवहरे आदि ने बताया कि जनपद को जालौन के नाम से जाना जाता है। जनपद का नाम होने के बावजूद जालौन नगर अति पिछड़ा हुआ क्षेत्र हैं। लेकिन जनपद मुख्यालय उरई में होने के चलते सभी सहूलियतें उरई तक ही सीमित हैं। विकास से जालौन नगर वंचित ही है। बताया कि बेरोजगार युवक, युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। जालौन और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवक, युवतियों को दूर पहुंचने में कठिनाई होती है। उनका समय और आने जाने में अनावश्यक धन बर्बाद होता है। यदि जालौन नगर में ही रोजगार मेले का आयोजन कराया जाए तो ग्रामीण क्षेत्र के युवक, युवतियों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने जिलाधिकारी से बेरोजगार युवक, युवतियों के हित में नगर में ही रोजगार मेले का आयोजन कराए जाने की मांग की है।
