उत्तर प्रदेश की जेलों में निरुद बंदियों की दशा और दिशा सुधारने का कारागार प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रहा ताकि बंदियों को कोई मानसिक तनाव न रहे। इसी कड़ी में आगरा के केंद्रीय कारागार में आज प्रबंधन की तरफ से श्री कृष्ण कथा का आयोजन कराया गया। इस श्री कृष्ण कथा में कथावाचक मधुर महाराज के मुखारविंद से अमृत की बरसात हो रही है। जेल के अंदर सभी बंदी इस अमृत का रसपान कर रहे हैं खास बात ये है की इन दिनों पाक माह रमजान का माह है बाबजूद इसके तमाम मुस्लिम समाज के बंदी इस भागवत कथा की बड़ी ही सादगी के साथ सुनते दिखे। बंदियों का कहना है कि भारत देश गंगा जमुनी तहजीब का देश है यहां सभी हिंदू मुस्लिम भाई है ,यही वजह है की बो भी इस कथा का आनद ले रहे है। खास बात ये है इस कथा के लिए जेल प्रबंधन की तरफ से केंद्रीय कारागार में सभी इंतजाम कराए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय कारागार में आज से एस भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ जिसमें डीआईजी जेल आरके मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर इस भागवत कथा की शुरुआत कराई,। इस मौके पर डिप्टी जेलर आलोक कुमार और जेल के अधिकारी मौजूद रहे।