Ayodhya news today । भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से देश और दुनिया के राम भक्तों ने अपने खजाने खोल दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रामलला के पास इतना दान आ चुका है कि मंदिर के निर्माण के साथ राम मंदिर की व्यवस्थाएं भी सुचारू रूप से संचालित की जाती रहेंगी। राम मंदिर ट्रस्ट की मानें तो 5 अगस्त 2020 से मंदिर के भूमि पूजन के बाद से अब तक लगभग 5000 करोड़ रुपए रामलला के भक्तों ने दान किया है।इतना ही नहीं भक्तों ने चांदी और सोने का भी दान दिया है जो बैंकों में सुरक्षित रखा गया है।
राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार लगभग 4 साल भगवान रामलला के मंदिर के भूमि पूजन को पूरा हुआ है।इस 4 सालों में लगभग 5000 करोड़ से ज्यादा का दान राम भक्तों ने दिया है,जिसमें 3500 करोड़ रुपए लगभग निधि समर्पण अभियान के दौरान ही आया।रामलला के भक्त विदेश से भी अब रामलला को दिल खोलकर दान कर रहे हैं।विदेश से लगभग 11 करोड़ रुपए का दान रामलला को अब तक आ चुका है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ था और अब प्रभु रामलला विराजमान हो चुके हैं।लगभग 4 साल पूरा हो गया है,जिस दिन से मंदिर का शिलान्यास हुआ है उस दिन से राम भक्त दिल खोलकर दान दे रहे हैं।राम मंदिर ट्रस्ट ने एक अभियान भी चलाया था,जिसमें निधि समर्पण के माध्यम से देश भर के राम भक्तों ने 3500 करोड़ रुपए से ज्यादा का दान भी दिया था। प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अभी तक लगभग 5000 करोड़ रुपए राम भक्तों ने राम मंदिर के लिए दान दिया है।उसी से मंदिर का निर्माण भी किया जा रहा है।विदेश के राम भक्त भी बढ़-चढ़कर दान दे रहे हैं।कुछ महीने पहले राम मंदिर ट्रस्ट ने दिल्ली में एक अकाउंट विदेश में रह रहे भक्तों के लिए खोला था, जिसमें अभी तक लगभग 11 करोड़ रुपए राम भक्तों ने दान दिया है।