Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में बदले जा रहे जर्जर खम्बे,,एसडीएम ने किया निरीक्षण,, जारी किए ये निर्देश

Dilapidated pillars being replaced in Jalaun, SDM inspected, issued these instructions

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । बिजली विभाग द्वारा नगर में जर्जर खंभों को बदला जा रहा है। एसडीएम ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
नगर में कई स्थानों पर बिजली के लिए खंभे नहीं है और कई स्थानों पर खंभे जर्जर होकर झुक चुके हैं। जिनसे कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। ऐसे में बिजली विभाग द्वारा जर्जर खंभों को बदलकर उनके स्थान पर नए खंभे लगवाए जा रहे हैं। इसके अलावा जिन स्थानों पर खंभों की आवश्यकता उन स्थानों पर खंभे भी लगवाए जा रहे हैं। लेकिन कुछ स्थानों पर जर्जर या झुके हुए खंभों को नहीं हटाया जा रहा है। जिसकी शिकायतों का संज्ञान लेकर एसडीएम सुशील कुमार ने नगर में बिजली विभाग द्वारा लगवाए जा रहे खंभों का एसडीओ कौशलेंद्र सिंह के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने एसडीओ निर्देश देकर कहा कि जिन स्थानों जर्जर और झुके हुए खंभों की जगह नए खंभे लगवाए जा रहे हैं। उनमें नए कनेक्शन देकर तत्काल पुराने खंभों को हटवा दिया जाए ताकि हादसे की गुंजाइश न रहे। जर्जर खंभे न हटाने से स्थिति जस की तस बनी रहेगी। इसलिए पुराने खंभों को तत्काल बदला जाए। इसके अलावा जिन स्थान पर खंभों की आवश्यकता है वहां भौगोलिक स्थिति का निरीक्षण कर ही नए खंभे लगवाए जाएं ताकि लोगों को शिकायत का मौका न मिल सके।

Leave a Comment