Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के इस गांव में फैली है गन्दगी,, यह है बजह

Dirt is spread in this village of Jalaun, this is the reason

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । विकास खंड के कुठौंदा बुजुर्ग में सफाईकर्मी के न आने से गांव में सफाई व्यवस्था चौपट है। गांव में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने बीडीओ से गांव में सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में सफाई कर्मचारी सफाई के लिए नियमित नहीं पहुंचता है। पहुंचता भी है तो खानापूर्ति करके चला जाता है। जिसके कारण गांव में सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। सफाई कर्मचारी होने के बाद भी गांव की सफाई नहीं हो रही है। गांव की नालियां गंदगी से भरी पड़ी है जिसके कारण नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। यह गंदा पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। गांव में आस्था का केंद्र माता मंदिर के पास गंदगी व सिल्ट जमा होने से गंदा पानी सड़क पर बहता है। सड़क पर भी गंदगी है। जिससे मंदिर आने वाले भक्तों को दिक्कत हो रही है। इसके साथ गांव की गलियों की सफाई न होने से गलियों में कूड़ा करकट नजर आता है। जिसके चलते ग्रामीणों का बाहर निकलना मुश्किल है। हालत यह है कि ग्रामीण अपने बच्चों को घर के बाहर खेलने के लिए भेजने से कतराते हैं। ग्रामीण अमोद सिंह, अमरेंद्र सिंह, रामेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह चौहान आदि बताते हैं कि गांव में सफाई कर्मी के न आने से सफाई व्यवस्था चौपट पड़ी हुई है। इस बाबत वह कई बार ब्लॉक में लिखित व मौखिक रूप से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई न होने से सफाईकर्मी नहीं आ रहा है। उन्होंने बीडीओ से मांग करते हुए कि जनहित में ग्रामीणों की समस्याओं को देखते गांव में नियमित सफाईकर्मी भेजा जाए ताकि गांव में सफाई व्यवस्था दुरूस्त बनी रहे।

Leave a Comment