रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी सेवाओं में रहते हुए अच्छा काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है। डीएम व एसपी ने तहसील सभागार में विभिन्न विभागों में अच्छा काम करने वाली 14 महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना की।
डीएम राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में विभिन्न विभागों में काम करने वाली महिलाओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया जा रहा है। तहसील सभागार में डीएम राजेश कुमार पांडेय व एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने विभिन्न विभागों में अच्छा काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया और उनके साथ फोटो खिंचवाई। डीएम से बातचीत कर सम्मान पाकर व उनके साथ फोटो खिंचवाकर महिलाओं को गौरवान्वित होने का मौका मिला।

सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बीईओ प्रीति राजपूत, होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. गीतांजली, शिक्षिका पदमा, पूजा विश्वकर्मा, लेखपाल सुधा अग्रवाल, सिंकी भास्कर, पूजा राजपूत, चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर कुसुमलता, स्टाफ नर्स दीप्ति वर्मा, रेनू चौहान, पुलिस कांस्टेबल रेनू, आंगनबाड़ी सरिता कनौजिया, मधुर देवी कार्यकत्री सुमन द्विवेदी, मालती वर्मा को सम्मानित किया गया।
