(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रविवार को नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा को लेकर डीएम व एसपी शोभायात्रा स्थल पर पहुंचे और आयोजकों को आवश्यक निर्देश दिए।
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर स्थल पर भव्य मंदिर बनकर तैयार है। सोमवार को मंदिर में प्रभू श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रविवार को नगर में द्वारिकाधीश मंदिर से होकर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जालौन सेवा समिति के अध्यक्ष रामशरण विश्वकर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे से द्वारिकाधीश मंदिर परिसर से शोभायात्रा का शुभारंभ होगा जो नगर के विभिन्न मार्गों से होकर पुनः द्वारिकाधीश मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त होगी। इसी शोभायात्रा को लेकर शनिवार को डीएम राजेश पांडेय व एसपी डॉ. ईराज राजा द्वारिकाधीश मंदिर परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने आयोजकों को निर्देश देते हुए कहा कि शोभायात्रा में डीजे पर अधिक ध्वनि का प्रयोग न करें। निर्धारित मानक पर ही डीजे बजाएं। डीजे पर ऐसे गीत न बजनें दें जिनसे सांप्रदायिक सौहार्द खराब हो अथवा नगर की शांति भंग होने का खतरा हो। शोभायात्रा के लिए जो मार्ग निर्धारित किया गया है उसी मार्ग से होकर शोभायात्रा निकालें अन्य किसी मार्ग पर न जाएं। शोभायात्रा में संयम के साथ अपनी धार्मिक भावनाओं को व्यक्त करें। कोई ऐसा कार्य कदापि न करें जिससे दूसरों को दिक्कत हो। इस मौके पर सीओ रामसिंह, कोतवाल विमलेश कुमार, बजरंग दल नगर संयोजक मानवेंद्र परिहार, अखिलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

