Jalaun news today । इंटरमीडिएट की परीक्षा में महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी के छात्र अर्चित सेंगर ने यूपी बोर्ड में प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। उरई विकास भवन में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में जिलाधिकारी द्वारा मेधावी छात्र को एक लाख रुपये की चैक, टैबलेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ब्लॉक क्षेत्र के एक छोटे से गांव कुठौंदा बुजुर्ग निवासी अर्चित सेंगर किसान धीरेंद्र सिंह सेंगर के छोटे पुत्र हैं। पिता ने बेटों को अच्छी शिक्षा दिलाने में कोई कसर नही ंछोड़ी। यही कारण है कि महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी के छात्र अर्चित सेंगर ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96.4 फीसदी अंकर लाकर प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त किया है। मेधावी छात्र अर्चित सेंगर को उरई विकास भवन में जिलाधिकारी राजेश पांडेय, माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी की उपस्थिति में एक लाख रुपये की चैक, टैबलेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्र ने वादा किया कि वह आगे भी इसी लगन के साथ पढ़ाई कर अपने जिले का नाम रोशन किया। वहीं, छात्र की कामयाबी पर विद्यालय के प्रबंधक मंगल सिंह चौहान व प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह राजावत ने बधाई देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।