
Jalaun news today । थाना समाधान दिवस में आई शिकायतों की मॉनीटरिंग की जाती है। इसलिए शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें। यह निर्देश डीएम ने कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में अधीनस्थों को दिए।
कोतवाली परिसर में डीएम राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता एवं व एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। बारिश के मौसम के बीच थाना समाधान दिवस के दौरान तीन फरियादियों ने राजस्व संबंधी शिकायतें दर्ज कराईं। जिनमें इंद्रपाल सिंह हरकौती ने राममिलन के खिलाफ चकरोड तोड़कर अपने खेत में मिला लेने एवं वाहन निकालने में परेशानी होने की शिकायत दर्ज कराई। मिथलेश निवासी खुर्द थाना कोंच ने विपक्षियों पर उनकी जमीन को कब्जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा राहुल कुमार निवासी उरगांव ने गांव में नाली न होने के चलते जलभराव की समस्या की शिकायत दर्ज कराई। लेकिन मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। शिकायतों को संबंधित लेखपाल को सौंपकर तीन दिन में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस दौरान डीएम से निर्देश देकर कहा कि लेखपालों और कानूनगो के क्षेत्रों में भूमि विवाद से संबंधित, नाली, चकमार्ग पर कब्जे, सरकारी भूमि पर कब्जे, तालाबों पर कब्जे, अवैध अतिक्रमण आदि से संबंधित जो भी शिकायतें हो उनको तत्काल संज्ञान में लेकर निस्तारण कराया जाए। जहां पर पुलिस बल की आवश्यकता हो वहां पर संबंधित थाने से संपर्क कर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए। यदि किसी लेखपाल अथवा कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम अतुल कुमार, कोतवाल वीरेंद्र पटेल, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, सदर लेखपाल वैभव त्रिपाठी, हरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।






