Jalaun news today। अतिरिक्त दहेज के रूप में 10 लाख रुपये न मिलने पर दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला। कोतवाली में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने एसपी से शिकायत की थी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी अंचल कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि उनके पिता पवन कुमार ने फरवरी 2023 में उसकी शादी पर्याप्त दान दहेज देकर उरई कोतवाली क्षेत्र के पटेलनगर निवासी आकाशदीप के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुराल के लोग ताने मारने लगे कि उनका बेटा सर्विस करता है। इसके बाद भी उसे पर्याप्त दहेज नहीं मिला है। उन्हें अतिरिक्त दहेज के रूप में 10 लाख रुपये और चाहिए हैं। अन्यथा वह उसे घर से निकाल देंगे। जब उसने यह बात अपने मायके में बताई तो मायके वालों ने कई बार समझाने की कोशिश की। लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे। इतना ही नहीं उन्होंने उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना भी शुरू कर दिया। कई बार मारपीट के बाद भी उनका मन नहीं भरा तो वह उसका सारा स्त्रीधन आदि छीनकर मात्र पहने हुए कपड़ों में उसे मायके छोड़ गए। साथ ही बिना रुपये लिए ससुराल आने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़िता का आरोप है कि उसने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद उसने एसपी के यहां शिकायत की है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति आकाशदीप, सास प्रेमादेवी, देवर सागरदीप व ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दहेज उत्पीड़न : विवाहिता ने लगाया ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप,मामला दर्ज
Dowry harassment: Married woman accuses in-laws of harassment, case registered