Jalaun news today । जालौन नगर में स्थित थोक फल व सब्जी मंडी के पास वाटर कूलर की टंकी का ढक्कन हट जाने से बंदर टंकी में घुस जाते हैं। जिससे पानी पीने लायक नहीं रहता है। बागवान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
बागवान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राईन ने एसडीएम अतुल कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि थोक फल व सब्जी मंडी के पास स्थित वाटर कूलर में जिस टंकी से पानी आता है उसका ढक्कन हवा में या किसी अन्य कारण के चलते उड़ गया है। टंकी का ढक्कन न होने से बंदर टंकी में घुस जाते हैं और दिन भर पानी में छलांग लगाकर उसे खराब कर देते हैं। ऐसे में पानी पीने के लायक नहीं रहता है। मंडी में आने वाले किसानों और व्यापारियों को ठंडे पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। उन्होंने डीएम से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
