Jalaun news today ।जालौन नगर के बंगरा मार्ग पर स्थित गल्ला मंडी व थोक फल व सब्जी मंडी में नियमित सफाई नहीं हो रही है। नियमित सफाई न होने के के कारण गंदगी फैली हुई है। नालियां गंदगी भरी पड़ी है तथा छनाई के बाद निकलने वाले खराब अनाज को नहीं हटाया जाता है जिससे बदबू आ रही है और मच्छर पनप रहे हैं। मंडी में फैली गंदगी से व्यापारियों में मंडी प्रशासन के प्रति नाराजगी पनप रही है।
कृषि उत्पादन मंडी समिति व थोक फल व सब्जी मंडी की सफाई व्यवस्था का काम ठेकेदार द्वारा कराया जाता है। ठेकेदार द्वारा मंडी की सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ठेकेदार की हीलाहवाली के चलते मंडी में गंदगी फैली रहती है। गल्ला मंडी की अधिकांश नालियां गंदगी भरी हुई है। नियमित सफाई न होने के कारण गंदगी फैली हुई। मंडी के पिछले भाग में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। मंडी परिसर में फैली गंदगी के कारण बदबू आ रही है और मच्छर पनप रहे हैं और जानवर घूमते रहते हैं। अन्ना जानवरों के कारण गंदगी और बढ़ जाती है। गंदगी होने के जहां एक ओर दुकानदारों को दिक्कत होती है तो वहीं दूसरी ओर मंडी खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों को परेशानी हो रही है। मंडी परिसर में चल रहे सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों के कारण किसानों की भीड़ यहा आ रही है। जिसके चलते परेशानी हो रही है। किसान रामकुमार, अनिल, मनोज आदि ने मंडी में सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है।
जालौन की गल्ला मंडी व फल एवं सब्जी मंडी में नियमित सफाई न होने से लगा गन्दगी का अंबार,किसानों ने की ये मांग
Due to lack of regular cleaning in Jalaun's Galla Mandi and Fruit and Vegetable Market, there is a lot of filth, farmers made this demand