Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,, जांच में जुटी पुलिस

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं, फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रुरा मल्लू निवासी राजेश कुमार जैन के घर में सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा था। उनकी पत्नी सोनिया जैन (35) भी पर्व के उल्लास में शामिल रही। रात में परिवार के सदस्य खाना खा पीकर सो गए। रात में किसी समय सोनिया उठी और बगल में टिन शैड के कमरे में चली गई। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करके उन्होंने टिन शैड के पाइप में गमछा फंसा लिया और उसका फंदा बनाकर गले में डाल लिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह करीब छह बजे जब पति राजेश की आंख खुली तो बिस्तर पर पत्नी को न देख उन्होंने पत्नी की तलाश शुरू की। बगल के कमरे में जब झांककर देखा तो पत्नी का शव फंदे पर लटका देख उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने टिन शैड को हटवाकर अंदर से शव को बाहर निकलवाया। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस बाबत कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें, मृतका के दो बेटे आर्यन्त (8) व अंश (6) हैं।

Leave a Comment