Agra news today। उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद की कमिश्नरेट पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । आगरा के हरी पर्वत थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए उनके कब्जे से बड़ी संख्या में चोरी की मोटरसाइकिलें है बरामद की है।
डीसीपी ने दी विस्तार से जानकारी
आगरा कमिश्नर पुलिस को मिली इस सफलता के संबंध में डीसीपी सिटी द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई । मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि थाना हरी पर्वत पुलिस और एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीमों ने एक चोरी की मोटरसाइकिलो के गैंग का पर्दाफाश किया है । उन्होंने बताया कि इस गैंग में तीन सक्रिय सदस्य हैं पहले सदस्य जगह देखकर के बाइक के तालों को तोड़कर वाहन चोरी किया करता था और दूसरा ग्राहक तलाशता था और तीसरा बाद में उन्हें बेच दिया करता था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए वाहन चोरों के कब्जे से चोरी की 8 बाइक और कुछ बाइक के पार्ट्स भी बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि इन्होंने 20 से ज्यादा बाइकों की चोरी की है।
ऐसे करते थे चोरी
डीसीपी ने बताया कि डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों से हुई पूछताछ में पता चला कि यह लोग पहले बाइक चोरी करने के लिए राखी किया करते थे और इनका एक सदस्य उसे बाइक का ताला तोड़कर उसे लेकर रफू चक्कर हो जाता था और बाद में उसे बेच दिया करते थे डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्त रहने वाले आगरा के ही हैं और उनके आपराधिक इतिहास पिछले तीन-चार महीना से यह गैंग ज्यादा एक्टिव था और उसके पहले भी सक्रियता में संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।
पुलिस टीम को मिलेगा ये इनाम
डीसीपी ने बताया कि उक्त वाहन चोर गैंग का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।