Delhi news today । दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले की खबरों के बीच शनिवार को एक और बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के आरोप में अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद दिल्ली सरकार के एक और मंत्री कैलाश गहलोत को ईडी ने समन जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार परिवहन मंत्रालय अशोक गहलोत को शराब नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्हें पहली बार इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आम आदमी पार्टी नेता दिलीप कुमार पांडे ने गहलोत को समन जारी किए जाने को ‘बीजेपी की तानाशाही’ करार दिया।
उल्लेखनीय है कि शराब नीति घोटाले के आरोप में इससे पहले मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले में गिरफ़्तार हो चुके हैं।