आमने सामने से भिड़ी बाइक,उपचार को जाते समय बुजुर्ग की मौत

Bike collides head-on, elderly man dies while going for treatment

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । सड़क दुर्घटना में घायल हुए वृद्ध की ग्वालियर जाते समय रास्ते में मौत हुई। मृतक के भतीजे ने हादसे की सूचना कोतवाली में दी। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रा निवासी कृष्णानंद (70) पुत्र कृपाराम गुरूवार को किसी काम के चलते धनौरा गए थे। शाम को जब वह बाइक से वापस लौट रहे थे। तभी खर्रा मोड़ पर सामने से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों को जब जानकारी हुई तो वह उन्हें सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पहले मेडिकल कॉलेज उरई फिर शुक्रवार की सुबह ग्वालियर रेफर कर दिया गया। ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक के भतीजे रमेश ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है। उधर, वृद्ध की बाइक में टक्कर मारने वाला व्यक्ति बाइक को मौके पर ही छोड़कर भाग गया था। पुलिस बाइक के नंबर से वाहन स्वामी की पहचान का भी प्रयास कर रही है।

Sponsored
Sponsored

Leave a Comment