Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बुजुर्ग रिक्शा चालक की साथी ने की हत्या,, आरोपी को हिरासत में लेकर पूँछतांछ में जुटी पुलिस

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक रिक्शा चालक ने अपने साथी दूसरे रिक्शा चालक की ईट से वारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है आरोपी रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर उसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हजरतगंज थाना क्षेत्र में60 वर्षीय इमामुल खान रिक्शा चला कर अपने परिवार का पेट पालता था । आज इमाम उल खान की वहीं पर रिक्शा चलाने वाले शमशेर ने किसी बात पर इमामुल खान को ईटा मारकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। बताया जा रहा है कि शमशेर द्वारा मारे गए ईंटा से इमाम उल खान की मौत हो गई । सरेराह हुई इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

डीसीपी सेंट्रल नदी विस्तार से जानकारी

जानकारी देती डीसीपी सेंट्रल अपर्णा आर कौशिक

हजरतगंज थाना क्षेत्र में हुई रिक्शा चालक की हत्या के संबंध में डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इमामुल खान रिक्शा चालक था और वहीं पर दूसरे रिक्शा चालक शमशेर से उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस पर शमशेर ने इमामउल खान पर ईंटा से वार कर उसे घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई है । उन्होंने बताया कि आरोपी शमशेर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

Download our app : uttampukarnews

Leave a Comment