Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

निर्वाचन आयोग की सख्ती छह राज्यों के गृह सचिवों की हटाने के जारी किए निर्देश,ये है छह राज्य

Election Commission has issued strict instructions for the removal of Home Secretaries of six states, these are the six states

Delhi news today । देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग पूरी तरह से हरकत में आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत छह राज्यों के गृह सचिवों को हटाने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही मिजोरम और हिमांचल प्रदेश के सामान्य प्रशासनिक सचिव के साथ ही पश्चिम बंगाल के डीजीपी को हटाने के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बीते दो दिन पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी किया है। इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आज निर्वाचन आयोग ने छह राज्यों के गृह सचिव समेत पश्चिम बंगाल के डीजीपी को हटाने के निर्देश जारी किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिन राज्यों के गृह सचिव को हटाने के निर्देश निर्वाचन आयोग ने जारी किए हैं उनमें उत्तर प्रदेश गुजरात बिहार झारखंड हिमांचल प्रदेश व उत्तराखंड राज्यों के नाम शामिल हैं जहाँ के गृह सचिव को हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Leave a Comment