देवनगर चौराहे पर एक ओर झुके बिजली के खंभे बन सकते हैं हादसे का सबब,,लोगों ने की ये मांग

Jalaun news today । जालौन नगर के देवनगर चौराहे पर लगा बिजली का लर्जर खंभा एक ओर झुक गया है। जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। इसी खंभे के आसपास दुकानें हैं और ठेले ठिलिया वाले खड़े हो जाते हैं। आसपास के लोगों ने बिजली के झुके हुए क्षंभों का हटाने की मांग बिजली विभाग के आला अधिकारियों से की है।
देवनगर चौराहे पर भांग के ठेका के पास बिजली का ट्रांसफार्मर दो खंभों के ऊपर रखा था। समय के साथ बिजली के पोल जर्जर होने से एक ओर झुकने लगे तो बिजली विभाग ने उक्त खंभों से ट्रांसफार्मर हटवाकर दूसरे खंभे खड़े कर ट्रांसफॉर्मर रखवा दिया। लेकिन पुराने खुंभों को नहीं हटाया गया। अब धीरे धीरे दोनों खंभे झुककर एक ओर लटकने लगे हैं। देवनगर चौराहे पर दिन भर यात्रियों का आना जाना लगा रहता है। इसके आसपास न सिर्फ दुकानें हैं बल्कि ठेले ठिलिया वाले भी यहां खड़े हो जाते हैं। इसके अलावा अपने गंतव्य की ओर जाने वाली सवारियां यहां रूककर बसों का इंतजार करती रहती हैं। कभी तेज आंधी अथवा धक्के से यह खंभे गिर सकते हैं। जिससे कोई दुर्घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। आसपास के उवैश नईम, इमरान आदि ने बताया कि बिजली विभाग को उक्त झुके हुए खंभों के बारे में सूचना दी जा चुकी है। साथ ही हादसा की आशंका से भी अवगत करा दिया गया है। इसके बाद भी बिजली विभाग इन खंभों को हटाने में कोई रूचि नहीं दिखा रहा है। उन्होंने बिजली विभाग के आला अधिकारियों से उक्त झुके हुए खंभों को हटवाने की मांग की है।

Leave a Comment