Jalaun नगर में बिजली विभाग की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान,, चोरी करते पकड़े इतने लोग

Jalaun news today । जालौन नगर में शुक्रवार को बिजली विभाग की टीम ने अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया ।चेकिंग के दौरान टीम ने एक दर्जन लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया है। पकड़े गये आरोपितों के बिजली अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग प्रयास कर रहा है। इसके बाद भी बिजली चोरी रूक नहीं पा रही है। बिजली चोरी के लिए शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश, अधिशासी अभियंता द्वितीय महेंद्रनाथ भारती की नेत्रत्व में विभाग की टीम ने मोहल्ला नारोभास्कर, दलालनपुरा, तोपखाना, सेंगर कालोनी में चेकिंग अभियान चलाया ।चेकिंग के दौरान टीम 12 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया। टीम ने बिजली चोरी के आरोप में मु० शरीफ पुत्र स्व० असगर भवानीराम,मुनेश कुमार उपाध्याय पुत्र रामरतन सेंगर कालोनी, कमलेश तिवारी पुत्र रामशंकर तिवारी नारोभास्कर, श्रीमती निखद पत्नी तारिक नारोभास्कर , आवेद पुत्र मुख्तार अहमद नारोभास्कर, मकशूद पुत्र स्व० मकदूम अली तोपखाना,
महमूद अली पुत्र स्व० मकदूम अली तोपखाना, खलील पुत्र जुम्मन शाह तोपखाना मुन्नी देवी पत्नी  अर्जुन सिंह सेंगर कालोनी, मान सिंह पुत्र श्री दुगई प्रसाद दलालनपुरा ,  परमेश्वरी दयाल पत्नी देवीदीन दलालनपुरा ,विनोद कुमार पुत्र श्री श्यामबाबू दलालनपुरा को पकड़ लिया है ।पकड़े गये एक दर्जन लोगों के खिलाफ बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी के मामले में कार्यवाही की हैं। जांच के दौरान उपखंड अधिकारी राम सुधार अवर अभियंता नवीन कंजोलिया, अवर अभियंता खासीश रमाकांत वर्मा, प्रवर्तन दल के प्रभारी सीपी सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment