जालौन क्षेत्र में बिजली विभाग बकायेदारों के खिलाफ चलाएगा अभियान

Jalaun news today । शासन द्वारा बिजली बकाएदारों से शत प्रतिशत वसूली के निर्देश दिए गए हैं। जालौन बिजलीघर से टाउन एवं ग्रामीण क्षेत्र में 4.10 करोड़ रुपये की बकाएदारी है। जिसे जून माह में वसूल किया जाना है।
एसडीओ बिजली रामसुधार ने बताया कि जालौन बिजलीघर के अंतर्गत जालौन टाउन, खकसीस, उदोतपुरा, खांखरी और हदरूख फीडर आते हैं। इन क्षेत्रों में मई माह तक 4.10 करोड़ रुपये की बाकएदारी है। शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि जून माह के अंत तक राजस्व वसूली शत प्रतिशत की जाए। इसमें जालौन टाउन की सबसे अधिक 2.46 करोड़ रुपये बकाएदारी है। खकसीस फीडर पर 59.24 लाख, उदोतपुरा फीडर पर 47 लाख, खंखरी फीडर पर 59.9 लाख और हदरूख फीडर पर 51.15 लाख की बकाएदारी है। इसको जमा कराने के लिए विभाग अभियान शुरू करने जा रहा है। जिसमें पहले चरण में बकाएदारों के मोबाइल पर संदेश भेजकर उनसे बकाया बिलों का भुगतान करने के लिए निर्देशित किया जाएगा। दूसरे चरण में लाइनमेन के माध्यम से बिलों को जमा कराया जाएगा। इसके बाद भी उपभोक्ता यदि बकाया का भुगतान नहीं करता है तो अभियान चलाकर बकाएदारों के कनेक्शन काटे जाएंगे। साथ ही उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि परेशानी से बचने के लिए अपने बकाया बिलों का अतिशीघ्र भुगतान कर दें।

Leave a Comment