Jalaun news today ।जालौन नगर की सड़कों व बाजार में घूमते गोवंश परेशानी का सबब बने हुए हैं। बाजार में घूमते गोवंशों से दुकानदारों के साथ वाहन चालकों के लिए दिक्कत पैदा कर रहे हैं और आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं।
नगर के मुख्य बाजार फुटकर सब्जी मंडी, गल्ला मंडी व थोक सब्जी मंडी आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। इसके साथ ही मुख्य बाजार सड़कों पर घूमते गोवंश परेशानी के सबब बने हुए हैं। फुटपाथ पर लगी सब्जी फल विक्रेताओं को भी दिक्कत हो रही है। साथ ही इन आवारा जानवरों से टकराकर वाहन चालक भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। सुबह से लेकर रात तक आवारा पशु सड़कों पर डटे रहते हैं। इन्हें सड़क से भगाने की कोशिश में ही दुर्घटनाएं घट जाती हैं। इसी तरह बाजार व सब्जी मंडी के आसपास भी आवारा पशु अव्यवस्था उत्पन्न करते हैं और इन्हें भगाने की कोशिश में लोग घायल तक हो जाते हैं। हाईवे पर, सड़क पर मवेशियों के झुंड बने रहने से दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं। मवेशियों के अचानक सामने आ जाने के कारण वाहन चालक अपना नियंत्रण खो बैठते हैं और फिर दुर्घटना होते देर नहीं लगती। बीच सड़क पर बैठे आवारा पशुओं के साथ होने वाली दुर्घटना के संबंध में रत्नेश लाक्षाकार, विनय निगम, संतोष याज्ञिक, विक्की आदि ने बताया कि आवारा पशुओं के सड़कों पर विचरण से सबसे ज्यादा रात के समय वाहन चालकों को समस्या होती है। कुछ आवारा पशु ऐसे हैं जिनका रंग काला होता है और बीच सड़क पर झुंड़ लगाकर बैठे रहते हैं। तेज गति से आवागमन वाले वाहन चालकों को ये जानवर दिखाई नहीं देते जिसके कारण दुर्घटना घट जाती है। आए दिन हादसों को देखते हुए उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा जानवरों को गोशाला में भेजने के इंतजाम किए जाने चाहिए जहां उनकी बेहतर देखभाल हो सके। इससे हादसों पर भी नियंत्रण हो सकेगा।
