(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं शुरू हुई। पहली पाली में कक्षा चार व पांच में गणित और दूसरी पाली में कला का पेपर संपन्न हुआ।
शासन के निर्देशानुसार परिषदीय विद्यालयों में बुधवार से वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। वार्षिक परीक्षा के पहले दिन कक्षा चार व पांच में सुबह पहली पाली में गणित का पेपर था और दूसरी पारी में कला का पेपर था। बच्चे सुबह से ही तैयार होकर विद्यालय में परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। प्राथमिक विद्यालय भदवां के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार रजक ने बताया कि विद्यालय में पेपर शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। जबकि बच्चों की उत्तर पुस्तिकाएं कंपोजिट ग्रांट से खरीदी गई हैं। दोनों पालियों में पेपर सकुशल संपन्न हुए हैं। बच्चे भी पेपर देने के लिए उत्साहित हैं और वह अपनी ओर अपना संपूर्ण देने का प्रयास कर रहे हैं।
