दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति के परिजनों ने कराया मामला दर्ज,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सालाबाद निवासी भूपेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि बीती 17 दिसंबर को वह शाम करीब पांच बजे चुंगी नंबर चार के पास अपने एक साथी का इंतजार सड़क किनारे खड़ा होकर कर रहा था। इसी दौरान औरैया की तरफ विपरीत दिशा में जा रही बाइक के चालक ने बेकाबू होकर उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। वहां मौजूद उसे सीएचसी ले गए जहां से उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया। अभी भी उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Leave a Comment