Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मस्जिदों में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई अलविदा की नमाज,, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात रही पुलिस फोर्स

Farewell prayers were completed peacefully in mosques, police force remained deployed for security arrangements.

Jalaun news today। जालौन नगर में शुक्रवार को रमजान माह के आखिरी अलविदा जुमा की नमाज नगर की विभिन्न मोहल्ले में स्थित मस्जिदों में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। विभिन्न मस्जिदों में नमाजियों ने देश में अमनो-अमान व खुशहाली के लिए दुआ मांगी। अलविदा जुमा, रमजान की फजीलत व ईद के बारे बयान किए गए।
रमजान माह के आखिरी जुमे पर रोजेदारों की भारी भीड़ मस्जिदों में दिखाई दी। शुक्रवार को नगर की सभी मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। इस दौरान शहर काजी मौलाना साबिर ने कहा कि अब जो रमज़ान के आखिरी लम्हे बचे हैं, उनको गनीमत जान कर उनकी क़द्र करें। इस माह में गफ़लत हुई हो, तो उसकी माफी के लिए इन आखिरी लम्हों से फ़ायदा उठा लें।

कारी उजैर ने कहा कि अब माहे रामजान भी अलविदा लेने वाला है। पता नहीं हममें से कितनों को अगला रमजान मिलेगा या नहीं इसलिए गनीमत जानकर इन लम्हों में अपनी इबादत बढ़ा दें। अलविदा जुमे की नमाज तकिया वाली मस्जिद में मौलाना साबिर, जामा मस्जिद में कारी उवैश, मदरसा मस्जिद में कारी उजैर, सुब्हानी जामा मस्जिद में मौलाना शहाबुद्दीन ने अदा कराई। इसके अलावा मोती मस्जिद, हुसैनी जामा मस्जिद, वाले वाली मस्जिद, इमाम चौक मस्जिद सहित नगर की अन्य सभी मस्जिदों में सैंकड़ों की संख्या में नमाजियों ने जुमा की नमाज अदा कर देश में अमन चौन और खुशहाली की दुआएं मांगी।

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसडीएम अतुल कुमार, सीओ रामसिंह, कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार, चौकी प्रभारी दामोदर सिंह पुलिस फोर्स के साथ तकिया चौराहे व ईदगाह के आसपास मौजूद रहे।

Leave a Comment